वायु प्रदूषण

सांस लेने के लिए हमें वायु की आवश्यकता होती हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि अगर वायु ही प्रदूषित हो जाए तो मनुष्य के जीवन का क्या होगा।

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको वायु प्रदूषण क्या हैं Hindi? वायु प्रदूषण के कारण, हवा प्रदूषण के चित्र एवं FAQs बताने वाला हूं।

हेलो फ्रेंड्स मेरा नाम हैं चंदन एक और नए पोस्ट में आपका स्वागत है।

वायु प्रदूषण क्या हैं Hindi?

वायु प्रदूषण सूक्ष्म पदार्थ, रसायनों तथा जैविक पदार्थ के वातावरण में, मनुष्य की भूमिका है जो मनुष्य को या अन्य किसी जीव-जंतु को तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता हैं।

साधारण शब्दों में कहा जाए तो जो पदार्थ हवा को नुकसान पहुंचाते हैं तो हम कह सकते हैं कि हवा प्रदूषण हुआ हैं।

वायु प्रदूषण के कारण

आज के समय में वायु विभिन्न प्रकार से प्रदूषित हो जा रहे हैं। नीचे की पंक्ति में इसके कारण कुछ इस प्रकार से दिए जा रहे हैं –

  • वाहनों (कार, बस, ट्रक इत्यादि) के धुएं से वायु का प्रदूषण।
  • पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियाँ जिनसे विषैले धुएं निकलते हैं जो वातावरण को खराब कर देते हैं।
    साफ-सफाई अपने आसपास नहीं होने के कारण।
  • हवा में किसी व्यक्ति के द्वारा विषैले गैस को छोड़ना आदि।

उपर्युक्त बिंदुओं में से किसी एक पर चर्चा करते हैं।

वाहनों के चलने से वायु का प्रदूषण होना

जिन वाहनों को चलाने में पेट्रोल, डीजल (या फिर वैसा पदार्थ जिनसे धुआं निकलता हैं) की आवश्यकता पड़ती हैं। उनसे फैलने वाले धुआं में अनेक घातक रसायन पाए जाते हैं जैसे की धूल और मिट्टी। इसके अलावा कार्बन मोनोक्साइड, नाइट्रोजन के विभिन्न ऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और जले हाइड्रोकार्बन इत्यादि।

वायु प्रदूषण का चित्र

सीसा के द्वारा वायु प्रदूषण

हवा को घातक रूप से प्रदूषित करने वाला द्रव्य सीसा (lead) भी हैं। शहरों के वातावरण में पाया जानेवाला 90% सीसा सीसायुक्त पेट्रोल द्वारा चलानेवाले वाहनों से आता हैं। पेट्रोल में (C2H5)2 Pb मिलाते हैं, जिससे गाड़ी में “नाकिंग” कम होता हैं। सीसे की मात्रा वायु में अधिक हो जाने से जिगर, रक्त-प्रवाह, मस्तिष्क और प्रजनन-क्षमता पर घातक प्रभाव पड़ता हैं।

इंग्लिश का किताब कैसे पढ़े

बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें

वायु प्रदूषण के रोकने का उपाय

वायु को प्रदूषित करने वाले तत्व निम्नलिखित है जिसको रोका जा सकता है जो नीचे की पंक्ति में इस प्रकार से दिए गए हैं –

  1. पेट्रोल वाहनों में ईंधन के रूप में शीशा रहित पेट्रोल का इस्तेमाल करना चाहिए।
  2. जंगलों की कटाई होने से रोकना तथा नगरों को हरा-भरा
    बनाना चाहिए ।
  3. संपीड़ित प्राकृतिक गैस या कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) का अन्य वाहनों में इस्तेमाल करना चाहिए।

By Chandan Kumar

Hello My Name Is Chandan Kumar Pal. I am a Writer and Founder of dtution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *