ठोस द्रव और गैस में अंतर

ठोस द्रव और गैस यह तीनों शब्द विज्ञान का एक अहम शब्द है। इन तीनों पदार्थ की अवस्थाओं के बीच निम्नलिखित अंतर होते हैं जो इस आर्टिकल में ठोस, द्रव और गैस में अंतर, चित्र , FAQs इत्यादि पढ़ेगे।

ठोस द्रव गैस की परिभाषा

ठोस का परिभाषा (Definition of solid) – वैसा पदार्थ जो मजबूत, पक्का, कड़ा हो ‘ठोस’ कहलाता है जैसे लकड़ी, लोहा, ईंट इत्यादि । Read More…

द्रव का अर्थ (meaning of liquid)– वैसा पदार्थ जिसे नापा या तौला जा सके द्रव कहलाते हैं उदाहरण के लिए जल तेल आदि।

गैस (gas) – जो पदार्थ वाष्प की अवस्था ग्रहण करते हैं जिनका आकार निश्चित नहीं हो और ना ही आयतन “गैस” कहलाते हैं।

ठोस द्रव गैस का चित्र

ठोस द्रव गैस में तीन अंतर बताइए

पदार्थ की तीन अवस्थाओं में निम्नलिखित अंतर होते हैं आइए इसे Table के माध्यम से समझते हैं –

गुणठोसद्रवगैस
परिभाषावैसा पदार्थ जो मजबूत, पक्का, कड़ा हो ‘ठोस’ कहलाता है।वैसा पदार्थ जिसे नापा या तौला जा सके द्रव कहलाते हैं।जो पदार्थ वाष्प की अवस्था ग्रहण करते हैं जिनका आकार निश्चित नहीं हो और ना ही आयतन “गैस” कहलाते हैं।
आकृति और आयतननिश्चितअनिश्चित आकृति लेकिन निश्चित आयतनआकृति और आयतन दोनों अनिश्चित
घनत्वउच्चनिम्नअतिनिम्न
अंतरा-अणुक स्थानबहुत कमठोस से अधिकसबसे अधिक
अंतरा-अणुक आकर्षण बलसबसे अधिककमजोरनग्णय
ठोस द्रव गैस में अंतर


अक्सर कंफ्यूज करने वाले प्रश्न – (FAQs)
01. 5 difference between solid liquid and gas ?

Ans. Solid – a. Rigid b. Fixed Shape c. Fixed Volume d. Cannot be Squashed e. close particles.

Liquid – a. Not Rigid b. Not Fixed Shape c. Fixed Volume d. Cannot be Squashed

Gas – a. Not Rigid b. Not Fixed Shape c. Fixed Volume d. Cannot be Squashed

Read Moreउर्ध्वपातन किसे कहते हैं?

By Chandan Kumar

Hello My Name Is Chandan Kumar Pal. I am a Writer and Founder of dtution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *