पदार्थ के निम्नलिखित तीन अवस्थाएं होती है ठोस, द्रव और गैस । कुछ ऐसे पदार्थ भी होते हैं जिनमें यह तीनों अवस्थाओं की क्रिया मौजूद होती है। इस आर्टिकल में उर्ध्वपातन क्या है उदाहरण सहित समझाइए, चित्र उदाहरण आदि देखेंगे।
उर्ध्वपातन किसे कहते हैं?
वह प्रक्रिया जिसमें कोई ठोस पदार्थ गर्म किए जाने पर बिना द्रव में बदले सीधे वाष्प अवस्था में बदल जाता है और उस वाष्प को ठंडा करने पर वह बिना द्रव में बदले हुए सीधे ठोस की अवस्था में परिवर्तित हो जाता है तो उस क्रिया को “उर्ध्वपातन” (Sublimation) कहा जाता है।
उर्ध्वपातन क्या है उदाहरण सहित समझाइए ।
सामान्यतः जब किसी ठोस पदार्थ को गर्म किया जाता है तो वह द्रव का रूप लेने लगता है और कुछ समय बाद द्रव अधिक गर्म होने पर गैस अर्थात वाष्प के रूप में परिवर्तित हो जाता है लेकिन कुछ ऐसे भी ठोस पदार्थ होते हैं जिसे गर्म करने पर द्रव में बदले बिना ही वाष्प में बदल जाते हैं और वह ठंडा होने पर वह बिना द्रव में परिवर्तित हुए ही सीधे ठोस के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं। ठोस पदार्थों की इस अवस्था में होने वाले परिवर्तन को ही ‘उर्ध्वपातन’ कहा जाता है।
उर्ध्वपातन के उदाहरण
इसके (उर्ध्वपातन) उदाहरण को याद करने का सबसे आसान तरीका , आइए इसे समझते हैं –
“अनेक आए”
- अ – अमोनियम क्लोराइड
- ने – नेफ्थलीन
- क – कपूर
- आ – आयोडीन
- ए – एंथरा सीन एन्थरा्सीन
शुष्क बर्फ (कार्बन डाइऑक्साइड का ठोस रूप)
उर्ध्वपातन का चित्र

अक्सर कंफ्यूज करने वाले प्रश्न –
उत्तर – जो वस्तु कुछ स्थान घेरे, जिसमें द्रव्यमान, आयतन मौजूद हो वह पदार्थ कहलाता हैं। कपूर उर्ध्वपातन का एक उदाहरण है।
उत्तर – यह एक पदार्थ हैं।
Read More – पढ़ाई करते हुए नींद क्यों आती हैं?